रावण की तरह ऋषि- मुनियों पर अत्याचार कर रहे अखिलेश: अविमुक्तेश्वरानंद

swami avimukteshwaranand bsbवाराणसी। श्री विद्यामठ के प्रभारी स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने पांच अक्टूबर को अन्याय प्रतिकार यात्रा के दौरान गोदौलिया पर हुए बवाल के बाद पहली बार मीडिया से बातचीत की। उन्होंने विवादित बयान देते हुए कहा कि ऋषि- मुनियों पर रावण की तरह काशी में संतों पर सूबे के सीएम अखिलेश यादव अत्याचार कर रहे हैं। स्वामी ने काशी की जनता से इस घड़ी में शांति धर्य और संयम से काम लेने की अपील की।
स्वामी ने वाराणसी में जल्दी ही धर्म संसद आयोजित करने और गंगा में मूर्ति विसर्जन मामले पर हाईकोर्ट के फैसले को और स्पष्ट करने के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने की बात कही। उन्होंने प्रशासन के उन आरोपों का भी खंडन किया जिसमें ये कहा जा रहा है कि मना करने के बाद भी उन्होंने यात्रा निकाली और बवाल हो गया। स्वामी ने कहा कि हमारे साथ यात्रा में चलने वाले लोग पीछे चल रहे थे और जिन लोगों ने हिंसा की वे हमसे बहुत आगे थे। प्रशासन की जिम्मेदारी थी कि ऐसे लोगों को चिन्हित कर निपटने के लिए तैयार होना चाहिए था। स्वामी ने बताया कि काशी में दीपावली बाद सनातन धर्म संसद का आयोजन करेंगे। इसकी तारिख और स्थान जल्द तय होगा। धर्म संसद में देश भर के विद्वान शामिल होंगे। इसमें कुल 10 समस्याओं को उठाया जाएगा। इनमें नौ प्रमुख समस्याएं होंगी। तीन मुख्य समस्याओं का समाधान करके उसे जनता और सरकार के सामने रखा जाएगा।