महिलायें भी कर रही हैं श्राद्ध तर्पण, पिण्डदान

pind-daan-भिलाई। महिलायें भी श्राद्ध तर्पण पिण्डदान कर रही है। समापन सर्वपितृमोक्ष अमावस्या, 12 अक्टूबर सोमवार हुडको कालोनी, भिलाई में स्थित गायत्री प्रज्ञा मंदिर में 15 दिवसीय नि:शुल्क श्राद्ध तर्पण, पिंड दान कार्यक्रम का समापन सोमवार 12 अक्टूबर को विधि-विधान पूर्वक किया जायेगा। शांतिकुंज हरिद्वार से विशेष प्रशिक्षित आचार्य के द्वारा व्यास-पीठ संचालन किया जा रहा है। युद्ध में मारे गये सैनिकों तथा जिनका अब संसार में कोई नहीं है ऐसे लोगों के लिए भी तर्पण करने का प्रावधान है। जो भाई-बहन अपने पुरखों की तिथि के बारे में संशय रहने से अथवा किसी और कारण से पितृ पक्ष में श्राद्ध तर्पण न कर पाये हो तो वे भी सर्वपितृ मोक्ष अमावस्या तिथि में गायत्री प्रज्ञा मंदिर आकर अपने पितरों का तर्पण करके श्राद्ध कर्म का निर्वाहन कर सकते है। पिंतरों को अर्पित करने के लिए उड़द दाल के बने हुए नमक के सूखे बड़े या अन्य बिना नमक की सामग्री फल, प्रसाद के रूप में लाये जा सकते हैं।