नेपाल के प्रधानमंत्री सुशील कोइराला दिया इस्तीफा

sushil-koiralaकाठमांडू। नेपाल के प्रधानमंत्री सुशील कोइराला ने शनिवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। मिली जानकारी के अनुसार कोइराला ने राष्ट्रपति राम बरन यादव को अपना इस्तीफा सौंप दिया है जिसे राष्ट्रपति ने स्वीकार कर लिया और उनसे नई सरकार के गठन तक रोजमर्रा का प्रशासनिक काम काज देखने को कहा है।
गौरतलब है कि बीते दिनों नेपाल के नए संविधान को लेकर भारत के साथ महत्वपूर्ण कारोबारी नाके को अवरूद्ध करने और प्रदर्शनों के बीच राजनीतिक दलों के आम सहमति बनाने में सरकार विफल रही है। इसके बाद ही यह फैसला लिया गया कि फिर से नए पीएम का चुनाव किया जाए। अब नेपाल की संविधान सभा रविवार को नए प्रधानमंत्री का चुनाव करेगी। कोइराला के कार्यालय के मुताबिक, उन्होंने राष्ट्रपति राम बरन यादव को अपना इस्तीफा सौंपा। नेपाली कांग्रेस ने कोइराला को इस पद के लिए फिर से चुनाव मैदान में उतारने का फैसला किया है। शनिवार को ही वह अपनी उम्मीदवारी के लिए नामांकन दाखिल करेंगे। बता दें कि कोइराला के नेतृत्व में नेपाल में सफलतापूर्वक नया संविधान लागू किया गया। वहीं सीपीएन-यूएमएल के अध्यक्ष के. पी. ओली पहले ही अपनी उम्मीदवारी के लिए नामांकन दाखिल कर चुके हैं। कोइराला के नामांकन दाखिल करने के बाद इस पद के लिए दोनों के बीच सीधी टक्कर होगी। ओली के नाम का प्रस्ताव यूसीपीएन- मोओवादी के अध्यक्ष प्रचंड ने किया था और इसका अनुमोदन राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी के अध्यक्ष कमल थापा ने किया। जबकि पूर्व प्रधानमंत्री और वरिष्ठ एनसी नेता शेर बहादुर देउबा ने कोइराला के नाम का प्रस्ताव किया है। बता दें कि नेपाल के सबसे बड़े दल नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष कोइराला को फरवरी २०१४ में प्रधानमंत्री चुना गया था।