दूसरे चरण का मतदान 13 को, बंद हुआ चुनाव प्रचार

panchyat 15गोंडा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के मतदान हेतु चुनाव प्रचार रविवार की शाम बंद हो गया। इस चरण के लिए आगामी 13 अक्टूबर को पांच विकास खण्डों में जिला पंचायत सदस्य की 16 व क्षेत्र पंचायत सदस्य की 410 सीटों के लिए मत डाले जाएंगे। क्षेत्र के 783428 मतदाता जिला पंचायत सदस्य पद के 370 तथा क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के 2916 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।
जिलाधिकारी अजय कुमार उपाध्याय ने बताया कि द्वितीय चरण में सदर तहसील के झंझरी, पण्डरी कृपाल, रुपईडीह, इटियाथोक और मुजेहना विकास खण्डों में मतदान होगा। स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान के लिए समस्त तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सोमवार को पूर्वान्ह 8 बजे से जिगर मेमोरियल इण्टर कालेज से झंझरी, गांधी विद्यालय इंटर कालेज रेलवे कालोनी से पण्डरी कृपाल, गांधी आदर्श इण्टर कालेज खरगूपुर से रुपईडीह, जनता इण्टर कालेज से इटियाथोक व भैया हरिभान दत्त इण्टर कालेज से मुजेहना विकास खण्ड के लिए मतदान कर्मी व सुरक्षा बल रवाना होंगे। मतदान कार्मिकों को रवाना करने के लिए रिटर्निंग आफीसर व सहायक रिटर्निंग आफीसर के अलावा जनपद स्तरीय एक-एक अधिकारी को प्रभारी बनाया गया है, जो अपनी देखरेख में समय से सभी पार्टियों को रवाना करने का काम करेगा। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के 341 ग्राम पंचायतों में 424 मतदान केन्द्र व 1207 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। मतदान केन्द्रों को अति संवेदनशील प्लस, अति संवेदनशील, संवेदनशील व सामान्य मतदान केन्द्र के रूप में चिन्हित करके 9 जोन व 79 सेक्टर में विभक्त किया गया है। साथ ही प्रत्येक विकास खण्ड में एक सुपर जोन भी बनाया गया है। एसडीएम या उससे उच्च पद पर तैनात अधिकारी सुपर जोनल मजिस्ट्रेेट बनाए गए हैं। सभी जोन व सेक्टरों में मजिस्ट्रेटों की तैनाती करके उनके साथ पर्याप्त पुलिस बल के साथ सेक्टर, जोनल व सुपर जोनल पुलिस अधिकारी भी लगाए गए हैं। अति संवेदनशील प्लस मतदान केन्द्र के रूप में चिन्हित 58 मतदेय स्थलों पर वीडियोग्राफी की भी व्यवस्था की गई है। सेक्टर मजिस्ट्रेटों के सहयोग के लिए क्षेत्रीय लेखपालों को उनके साथ लगाया गया है।