पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत आज 49 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। सुबह 7 बजे शुरू हुई वोटिंग प्रकिया के पहले 2 घंटों में दस फीसदी मतदान हुआ है। इस बार राजनीतिक समीकरणों पहले के मुकाबले बिल्कुल नए हैं। पहली बार लालू यादव और नीतीश कुमार एक साथ विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं, तो दूसरी तरफ ये चुनाव सीधे तौर पर पीएम बनाम सीएम की प्रतिष्ठा से जुड़ गया है। मतदान के लिए सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। पहले चरण में राज्य के 10 जिलों समस्तीपुर, बेगूसराय, खगडिय़ा, भागलपुर, बांका, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, नवादा और जमूई के कुल 49 विधानसभा क्षेत्रों में वोट डाले जा रहे हैं, जिसके लिए कुल 586 उम्मीदवार मैदान में हैं। ज़्यादातर विधानसभा क्षेत्रों में वोटिंग सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक होगी, जबकि कुछ विधानसभा क्षेत्रों में वोटिंग का समय शाम चार बजे और शाम 3 बजे तक रहेगा।