छापे के बाद बोले अमिताभ: मुलायम ने की बदले की कार्रवाई

amitabh ipsलखनऊ। सस्पेंड चल रहे आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर ने विजिलेंस टीम द्वारा छापा मारे जाने के बाद कहा कि यह मुलायम सिंह यादव ने बदला लिया है। उन्होंने इसे बदले की कार्रवाई बताया और कहा कि मैं सच्चाई सामने लाकर रहूंगा। मुलायम सिंह का बदला लेने के लिए मेरे घर छापेमारी करवाई गई है। मालूम हो कि यूपी सरकार ने ठाकुर को 13 जुलाई को निलंबित कर दिया था। तीन दिन दिन पहले ही ठाकुर ने लखनऊ के विभूति खंड थाने में यूपी विजिलेंस एस्टाब्लिशमेंट डायरेक्टर भानू प्रताप सिंह और अन्य के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। ठाकुर ने इनके खिलाफ यह कहते हुए केस दर्ज करने की मांग की थी कि ये लोग विजिलेंस इन्क्वायरी रिपोर्ट में तथ्यों से छेड़छाड़ कर रहे हैं। ठाकुर पर बेनामी संपत्ति छुपाने का आरोप है. उनका कहना है कि भानू प्रताप ने साजिश के तहत उनकी संपत्ति 2.16 करोड़ रुपये आंकी है।