लखनऊ। केन्द्र सरकार की गलत नीतियों के विरोध में आल इंडियन केमिस्ट एसोसिएशन ने बुधवार को पूरे देश में दवा की दुकानों को बंद रखने का निर्णय लिया है। एसोसिएशन की ओर से ऑनलाइन फार्मेसी के विरोध में सभी मेडिकल स्टोर बंद करने का आवाहृन किया गया है। केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की ओर से रिटेल में ऑनलाइन फार्मेसिस्ट की अनिवार्यता के विरोध में प्रायोजित भारत बंद के आह़वान पर सूबे के सभी मेडिकल स्टोर बंद रहेंगे। एसोसिएशन की तरफ से यह बंदी फार्मासिस्टों की अनिवार्यता के विरोध में बुलाई गयी है। भारत बंद आहवान के बारे में जानकारी देते हुए लखनऊ केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष गिरिराज किशोर रस्तोगी ने बताया कि सरकार की तरफ से फार्मेसी सेक्टर को ऑन लाइन कर दिया गया है। पूरे देश में आठ लाख केमिस्ट हैं। वहीं यूपी में करीब एक लाख बीस हजार केमिस्ट हैं। अगर यूपी की बात करें तो यूपी में 70000 केमिस्ट हैं जबकि फार्मासिस्ट 15 से 20 हजार हैं। यूपी केमिस्ट ऐसोसिएशन के प्रवक्ता सुरेश कुमार ने बताया कि सरकार दवा दुकान चलाने के लिए फार्मासिस्ट होने की अनिवार्यता को लागू करने जा रही है। हमारी मांग है कि सरकार इसके स्थान पर कोई ऐसा कोर्स लाए जिसे करके दवा व्यापारी अपनी दुकान चला सके। इस हड़ताल में केवल रिटेल और दुकानदारों को शामिल किया गया है। सभी हॉस्पिटलों में स्थित मेडिकल स्टोर को इस हड़ताल से बाहर रखा गया है।