अमर से मुलायम की गलबहियां: आजम से तल्खी बरकरार

amar singh

लखनऊ। सपा से बाहर चल रहे अमर सिंह की पार्टी में वापसी की अटकलें गुरुवार को एक बार फिर तेज हो गईं, जब सीएम के एक प्रोग्राम में सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव अपने करीबी अमर सिंह के साथ पहुंचे। सीएम अखिलेश यादव खुद अमर सिंह का हाथ पकड़कर उन्हें स्टेज पर ले गए और नेताजी के पास बैठाया। इसके बाद वह खुद दूसरे चेयर पर बैठ गए। सीएम ने गुरुवार को अंसल गोल्फ सिटी में बनने वाले मेदांता अवध हॉस्पिटल की आधारशिला रखी, जहां मुलायम-अमर ने एक बार फिर मंच साझा किया। वहीं सपा के कद्दावर नेता आजम खान वैसे तो यूपी सरकार के हर प्रोग्राम में देखे जाते हैं, लेकिन आज के प्रोग्राम में वो नहीं पहुंचे। आजम और अमर के बीच तल्खियां देखी जा सकती हैं। ऐसा माना जा रहा है कि अमर सिंह की वजह से ही आजम ने प्रोग्राम से दूरी बनाए रखी। इसके पहले मंगलवार को वाराणसी पहुंचे अमर सिंह ने यूपी विधानसभा चुनाव-2017 के बाद सपा में अपनी वापसी की अटकलों से इनकार किया था। उन्होंने कहा, सपा को अगर अमर सिंह को घर में रखना ही होता, तो निकाला क्यों जाता? उन्होंने मुझे मेरे बर्थडे के दिन ही पार्टी से निकाल दिया। इसके बाद गुरुवार को अमर सिंह मुलायम सिंह के साथ सीएम अखिलेश यादव के प्रोग्राम में पहुंचे। इसलिए एक बार फिर सपा में अमर की वापसी को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं।