तेलंगाना की तर्ज पर बुंदेलखंड में बहेगी शुद्ध जल धारा

लखनऊ। यूपी के सीएम अखिलेश यादव से तेलंगाना के पंचायती राज एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री केटी रामा राव के नेतृत्व में एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमण्डल ने भेंट की। प्रतिनिधिमण्डल ने तेलंगाना की पेयजल योजना के सम्बन्ध में प्रस्तुतिकरण किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि दोनों प्रदेशों के बीच में विचार-विमर्श कर विकास कार्यों को गति प्रदान की जा सकती है। इस सन्दर्भ में उन्होंने तेलंगाना की पेयजल योजना की चर्चा करते हुए कहा कि यह एक महत्वपूर्ण विकास कार्यक्रम है, जिसका उद्देश्य लोगों को पाईप द्वारा शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि परीक्षण कराकर इस योजना की तर्ज पर प्रदेश के बुन्देलखण्ड क्षेत्र में भी शुद्ध पेयजल आपूर्ति किए जाने की कार्य योजना बनाई जाए। उन्होंने कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में भी सहयोग की दिशा में कार्य होगा।केटी रामा राव ने प्रस्तुतिकरण के दौरान बताया कि तेलंगाना में नदियों से पानी लेकर पाईप द्वारा गांव-गांव और घर-घर तक लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की दिशा में तेजी से कार्य किया जा रहा है। यह एक महत्वाकांक्षी परियोजना है, जिस पर तेलंगाना सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है।