डीजल मंहगा हुआ 95 पैसे, पेट्रोल के नहीं बढ़े दाम

petrol pumpनई दिल्ली। तेल कंपनियों ने त्योहारी सीजन में आम जनता पर महंगाई का बोझ डाल दिया है। डीजल के दाम 95 पैसे प्रति लीटर बढ़ा दिए गए हैं जो गुरूवार मध्यरात्रि से लागू हो जाएंगे। पेट्रोल के दाम नहीं बढ़ाये गये हैं। तेल कंपनियों का तर्क है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम बढऩे के चलते उन्होंने यह कदम उठाया है। तेल कंपनियां हर महीने की 15 तारीख को पेट्रोल-डीजल के दामों की समीक्षा करती हैं। हालांकि, लोगों के लिए राहत की खबर यह है कि फिलहाल पेट्रोल के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। कंपनियों के मुताबिक, अब भारतीय बास्केट के लिए कच्चे तेल का भाव बढ़कर 50.10 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गया है। इन हालात के चलते ही डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी करी गई है।