पंचायत चुनाव: तीसरे चरण की तैयारियां पूरी, मतदान कल

panchayat chunav 1लखनऊ, ब्यूरो। क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत के तीसरे चरण का मतदान शनिवार को होगा जिसमें दो करोड़ 86 लाख 59 हजार से अधिक मतदाता एक लाख 16 हजार 205 प्रत्याशियों से अपने प्रतिनिधि के पक्ष में मतदान करेंगे। मतदान सुबह सात बजे से प्रारम्भ होकर शाम पांच बजे तक चलेगा। तीसरे चरण में 69 जिलों के 190 ब्लाकों में चुनाव होगा। पांच जिलों में मतदान 18 अक्टूबर को होगा। इस बार के चुनाव में 18104 मतदान केंद्र और 41408 मतदेय स्थल बनाए गए हैं जिसमें 15 प्रतिशत मतदान स्थल अति संवेदनशील चिन्हित किये गए हैं। राज्य निर्वाचन आयोग के अपर आयुक्त जे. पी. सिंह ने बताया कि तीसरे चरण के लिए मतदान पार्टियां और पुलिस सुरक्षा बल पहुंच गयी है। जिला पंचायत के 774 वार्ड और 19512 क्षेत्र पंचायत वार्ड हैं। इस बार के चुनाव में पहले की तरह वीडियोग्राफी की जाएगी। प्रेक्षक और माइक्रो आब्जर्वर तैनात किये गए हैं। अमरोहा और बदायूं में शनिवार को मोर्हरम के जुलूस को देखते हुए एक एक कंपनी पीएसी अलग से दी गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में त्योहारो में लगी केद्रीय सुरक्षा बल की 20 कंपनियां भी हैं इसके अलावा आठ कंपनी आर ए एफ भी केंद्र सरकार ने दी है। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं।