बीफ पर बवाल: अखलाक के नोमान की बलि

Beef

शिमला। दादरी के बिसहड़ा गांव में 52 साल के मोहम्मद अखलाक ही भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या किये जाने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि शिमला के सिरमौर जिले एक गांव में यूपी निवासी नोमान की भीड़ ने पशु तस्करी के शक में पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना के बाद नोमान के घरवालों ने बजरंग दल के लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है।
खबर में मुताबिक नोमान के रिश्तेदार इमरान का कहना है कि बजरंग दल के लोगों ने ट्रक रूकावाया था। ट्रक में गायों को देखकर भीड़ भड़क गई और उनसे बुरी तरह मारपीट शुरू कर दी। जान बचाने कि लिए वे हवाई फायर करके वहां से भाग निकले। लेकिन बाद में पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन नोमान की हालत बिगड़े के कारण उसकी मौत हो गई। नोमान यूपी के सहारनपुर जिले के बेहट गांव का रहने वाला था, और अन्य आरापियों ने उसे मजदूर के तौर पर 3500 रूपए रोज के हिसाब से अपने साथ रखा था। पुलिस ने पकड़े गए बाकी चार लोगों के खिलाफ हिमाचल प्रदेश काउ स्लॉटर एक्ट और प्रिवेंशन ऑफ क्रूएलिटी टू एनिमल्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है। साथ ही नोमान के हत्यारों के खिलाफ धारा 302 में मामला दर्ज किया है।