हार्दिक की धमकी के बाद स्टेडियम की किलेबंदी

team indiaराजकोट। पाटीदार समाज के नेता हार्दिक पटेल की धमकी दी के बाद सुरक्षा के मद्देनजर स्टेडियम को किले में तब्दील कर दिया गया है। अनुमान है कि हजारों की तादाद में सुरक्षाकर्मी वर्दी और आम कपड़ों में स्टेडियम में तैनात रहेंगे। मालम होकि हार्दिक ने धमकी दी थी कि वह टीम इंडिया को स्टेडियम में नहीं घुसने देगी।
यही नहीं दोनों टीमों ने शुक्रवार को अभ्यास भी नहीं किया और खिलाड़ी होटल के कमरों में कैद रहे। 28000 दर्शकों की क्षमता वाले राजकोट स्टेडियम में रविवार को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा वनडे मैच खेला जाना है। इस मैच के जरिए पटेल नेता हार्दिक पटेल अपनी बात को सरकार तक पहुंचाना चाहते हैं। इसलिए बड़े पैमाने पर उनके समर्थकों ने मैच का टिकट खरीदा है और वो स्टेडियम के अंदर हर शॉट पर पोस्टर, बैनर और चिल्ला-चिल्ला कर अपनी बात को कहने की कोशिश करेंगे। हालांकि उन्होंने ये साफ किया है कि अगर उन्हें और उनके समर्थकों को शांति पूर्वक अपनी बात कहने की आजादी दी जाती है तो वो मैच में खलल नहीं डालेंगे। पटेल की ये चेतावनी अब सरकार के लिए बड़ी चुनौती बन सकती है।