भारत से तनातनी कम करने दिल्ली पहुंचे नेपाली डिप्टी पीएम

kamal thapa nepal

नई दिल्ली। बीते कुछ दिनों से भारत और नेपाल के बीच चल रही तनातनी को कम करने के लिए नेपाल के उप प्रधानमंत्री कमल थापा यहां पहुंचे गये। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से बातचीत करेंगे जिसमें भारतीय पक्ष द्वारा पड़ोसी देश में अशांति जारी रहने पर अपनी चिंता जताये जाने की संभावना है।
पद भार संभालने के बाद पहली विदेश यात्रा पर आये थापा इसके परिणामों को लेकर आशान्वित हैं। उन्होंने कहा कि इससे दोनों देशों के रिश्तों में मजबूती आयेगी। वह देश के विदेश मंत्री भी हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने यहां संवाददाताओं को बताया कि इस यात्रा से आपसी चिंताओं से जुड़े मुद्दों पर चर्चा के साथ साथ भारत नेपाल संबंधों को और मजबूत बनाने का मौका मिलेगा। तीन दिवसीय इस यात्रा में थापा की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के साथ व्यापक बातचीत होगी। थापा उस तीन सदस्यीय दल के समन्वयक है जिसे नेपाल सरकार प्रमुख व्यापार बिन्दुओं पर जारी नाकेबंदी समाप्त करने के लिए भारतीय अधिकारियों से बातचीत के लिए गठित किया था। नेपाल में भारतीय मूल के मधेसी लोग देश को सात प्रांतों में विभाजित करने के विरोध में यह नाकेबंदी कर रहे हैं। नेपाल को भारतीय पक्ष की ओर से की जाने वाली सामान की आपूर्ति वहां के विरोध-प्रदर्शनों के चलते प्रभावित होने के बारे में प्रवक्ता ने कहा कि भारतीय ट्रक नेपाल में प्रवेश करने की प्रतीक्षा कर रहे हैं। किन्तु यह तभी होगा जब नेपाली पक्ष की ओर स्थिति अनुकूल बन जाएगी। उन्होंने कहा कि जब भी नेपाली पक्ष की ओर से नाकेबंदी और विरोध-प्रदर्शन थोड़ा भी कम हुए हमने सीमा पार आपूर्ति भेजने का प्रयास किया।
एजेंसियां