देश में गोहत्या पर बैन लगाये मोदी सरकार: बाबा रामदेव

baba-ramdevनोएडा। योग गुरु बाबा रामदेव ने एक बार फिर गोहत्या पर पूरे देश में पूर्ण प्रतिबंध लगाने की भी मांग की है। इसी के साथ गाय के नाम पर हो रही हत्या को नाजायज करार देते हुए रामदेव ने कहा कि देश में न तो गाय को खूब बहेगा और न ही गाय के नाम पर हिंदू-मुस्लिम का खूब बहेगा। योग गुरु ने कहा कि देश में किसी भी तरह की हिंसा को बर्दास्त नहीं किया जा सकता है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि गाय की हत्या करना भी हिंसा की श्रेणी में आता है और गाय के नाम पर इंसानों का खूब बहाना भी विशुद्ध रूप से हिंसा ही है। गोहत्या पर देशभर में प्रतिबंध के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश जैसे सांप्रदायिक दृष्टि से संवेदनशील राज्य में गोहत्या पर पूर्ण प्रतिबंध लग सकता है, तो पूरे देश में क्यों नहीं? बाबा रामदेव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करते हुए कहा कि अगर मोदी पहल करें तो देश भर में गोहत्या पर पूर्ण प्रतिबंद लग जाएगा। इससे पहले रामदेव गोहत्या रोकने के लिए कठोर कानून बनाने की वकालत कर चुके हैं, ताकि गो हत्या करनेवाले को कठोर से कठोर सजा दी जा सके। बाबा रामदेव ने आज नोएडा स्थित इंडियन कोस्ट गार्ड ग्राउंट में जवानों को योगाभ्यास कराया। कोस्ट गार्ड ग्राउंट में लगे योग शिविर में बड़ी संख्या में जवानों की दिलचस्पी बाबा के योगाभ्यास में दिखी।उन्होंने रामदेव के साथ कई आसन किए। बाबा ने आसनों के बारे और उससे होने वाले लाभ की जानकारी जवानों को दी।
एजेंसियां