डिजीटल इंडिया: केरल के इस गांव में है फ्री वाई-फाई की सुविधा

keral gram

कोच्चि। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिजिटल इंडिया की मुहिम के अंतर्गत गांवों को इंटरनेट से जोडऩे की पहल रंग लाने लगी है तो वहीं गूगल एवं फेसबुक आदि द्वारा भी मुफ्त इंटरनेट सुविधा देने की बात जा रही है। इसी कड़ी में इरावीपेरूर (केरल ) देश का पहला हाइटेक गांव बन गया हैं जहां ग्राम पंचायत द्वारा लोगों को मुफ्त वाई-फाई सुविधा दी गई है। आएसओ सर्टिफाइड ग्राम पंचायत वाले टेक ग्रीन विलेज इरावीपेरूर ग्राम पंचायत को नेशनल अवार्ड, बायोडायवर्सिटी कन्सर्वेशन अवार्ड, सेनिटेशन अवार्ड व पेन एंड पेल्लिएटिव अवार्ड मिल चुके हैं। एक अंग्रेजी अखबार को एन राजीव (अध्यक्ष, इरावीपेरूर ग्राम पंचायत) ने बताया कि पंचायत के एक किलोमीटर की परिधि मुफ्त वाई-फाई सुविधा से लैस है। पंचायत द्वारा कोझिमाला के पंचायत कार्यालय, वल्लमकुुलम के ग्राम विज्ञान केंद्र, ओथेरा के प्राथमिक चिकित्सालय, नन्नूर की आयुर्वेद औषालय व इराविपेरूर के चिल्ड्रन पार्क में वाई-फाई हॉटस्पॉट लगाए गए हैं। जल्द ही इन स्थानों के पास के सब ग्राम पंचायतों में मुफ्त इंटरनेट कनेक्शन दिया जाएगा। जब100 एमबी डाटा इस्तेमाल हो चुका होगा तब कनेक्शन स्वयं ही बंद हो जाएगा। इसके दस मिनट बाद इसको पुन: चालू किया जा सकेगा। आपको बता दें कि इंडियन एक्सप्रेस में प्रकाशित एक रिपोर्ट बताती है कि कि मुफ्त इंटरनेट के इस प्रोजेक्ट पर कुल 4,17,000 रुपए का खर्च आया है। इसमें से ग्राम पंचायत ने 3 लाख रुपए अपने स्तर पर इक_े किए हैं। मुफ्त इंटरनेट यूज करने के लिए सबसे पहले यूजर्स को अपने मोबाइल द्वारा त्रिकारिपुर ग्राम पंचायत की वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा। फिर पासवर्ड भेजा जाएगा। इसका उपयोग करके मुफ्त इंटरनेट इस्तेमाल किया जा सकेगा।