आईपीएल में शामिल होगी सीएसके और राजस्थान रॉयल्स

bcciमुम्बई। बीसीसीआई की बैठक में रविवार को अहम फैसले लिए गए। दो सालों के लिए निलंबित आइपीएल टीमें चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स को बर्खास्त नहीं किया जाएगा और आइपीएल में दो नई टीमें शामिल की जाएंगी, यानी दो सालों के बाद आइपीएल 10 टीमों का टूर्नामेंट होगा।
नए बीसीसीआइ अध्यक्ष शशांक मनोहर की अध्यक्ष्ता में हुई बीसीसीआइ वर्किंग कमेटी की बैठक पर आज सभी की नजरें थीं। खासतौर पर चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स पर होने वाले फैसले को लेकर। हालांकि ये बैठक से पहले ही साफ हो गया था कि इन निलंबित टीमों को रद नहीं किया जाएगा लेकिन आज दो नई टीमों को शामिल करने के असमंजस पर से पर्दा उठ गया। बोर्ड ने ऐलान कर दिया कि दो नई टीमों को शामिल करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी और 2018 में जब सुपकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स का निलंबन खत्म हो जाएगा तब टूर्नामेंट 10 टीमों के साथ खेला जाएगा।