यूपी के राष्ट्रीय राजमार्गो की दशा सुधारने के लिए केन्द्र से आग्रह

alok ranjan 18 octलखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव आलोक रंजन ने प्रदेश के आम नागरिकों को आवागमन की और अधिक बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण कार्यों में प्रगति लाने एवं यथाशीघ्र पूर्ण कराने हेतु परिवहन मंत्रालय भारत सरकार के अधिकारियों से अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि रायबरेली- इलाहाबाद मार्ग को एनएचएआई द्वारा 2 लेन विद पेव्डशोल्डर मार्ग में विकसित करने हेतु आवश्यक कार्यों को प्राथमिकता से कराया जाये। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा स्वंय के संसाधनों से मार्ग को 4 लेन में विकसित किये जाने के प्रस्ताव पर हुई बैठक में परिवहन मंत्रालय द्वारा निर्णय लिया गया कि एनएचएआई स्वंय कालान्तर में इस मार्ग को 4 लेन निर्माण का कार्य करेगी तथा इस हेतु डीपीआर के गठन की कार्यवाही तत्काल प्रारम्भ की जायेगी, जिससे प्रारम्भिक रूप से भूमि अध्याप्ति तथा वृक्षों के पतन आदि की कार्यवाही प्राथमिकता पर प्रारम्भ की जा सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश के समस्त जनपदों के मुख्यालयों को 4 लेन 2 लेन विद पेव्डशोल्डर मार्गों से जोड़ा जाना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है।