काम आया डी कॉक का शतक: भारत 18 रन से हारा

india and south africaराजकोट। दक्षिण अफ्रीका ने क्विंटन डी कॉक (103) के शतक और मोर्कल की घातक गेंदबाजी (चार विकेट) के दम पर तीसरे वनडे में भारत को 18 रनों से हरा दिया। दक्षिण अफ्रीका ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 270 रन बनाए। इसके जबाव में भारतीय टीम 6 विकेट पर 252 रन ही बना पाई। इस जीत के साथ ही दक्षिण अफ्रीका ने सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली।
जीत के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम का पहला विकेट शिखर धवन के तौर पर गिया। उन्होंने रोहित के साथ 41 रन की साझेदारी की। उन्हें 13 रन पर मोर्कल ने डीविलियर्स के हाथों कैच आउट करवाया। बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे रोहित शर्मा को डुमनी ने अपनी ही गेंद पर कैच आउट कर दिया। रोहित ने दूसरे विकेट के लिए कोहली के साथ 72 रन की साझेदारी की। इसके बाद एमएस धौनी 47 रन बनाकर पवेलियन लौट गए जबकि सुरेश रैना शून्य पर आउट हो गए। रैना एक बार फिर फेल रहे और बिना रन बनाए इमरान ताहिर का शिकार बने। विराट कोहली इस मैच में शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे मगर वो भी 77 रन बनाकर मोर्कल का शिकार बने। उन्हें मोर्कल की गेंद पर मिलर ने लपका। इसके ठीक बाद रहाणे भी मोर्कल की ही गेंद पर 4 रन बनाकर मिलर के हाथों कैच आउट हुए। जीत के लिए कोहली और धौनी की कोशिश काम नहीं आई और भारत को हार का सामना करना पड़ा।