पीएम मोदी बोले: अब बैंक सब की जेब में होगा

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को आईडीएफसी बैंक का उद्घाटन करते हुए कहा कि इस बैंक का लक्ष्य गांवों तक बैंकिंग सुविधाएं पहुंचाना है। आज तक हमने कभी भी गांवों की क्षमता को समझा नहीं है जबकि हमारे गांव ग्रोथ के प्रमुख केंद्र बन सकते हैं। उन्होंने कहा कि बैंकिंग सेक्टर बदलाव के दौर से गुजर रहा है। अब मोबाइल बैंकिंग का जमाना है। आने वाले दिनों में बैंकों की ना तो शाखाएं होगीं और न ही कोई कागजी कार्रवाई होगी। अब बैंक सब की जेब में होगा। पीएम ने कहा कि आर्थिक नजरिये से आज पूरी दुनिया भारत की ओर उम्मीद भरी नजरों से रही है। आज दुनिया को पता चल रहा है कि आर्थिक उथलपुथल के वैश्विक माहौल में भारत मजबूती से टिका रह सकता है। वहीं, इस मौके पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि बैंकिंग प्रणाली की विस्तार की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है।