देश में 26 अक्टूबर से मनेगा सतर्कता जागरूकता सप्ताह

vigilance-नई दिल्ली। देश में 26 से 31 अक्तूबर तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह आयोजित किया जा रहा है। केंद्रीय सतर्कता आयोग सुरक्षात्मक सतर्कता और इस बिंदु पर जोर दे रहा है कि सतर्कता को अलग से नहीं बल्कि इसे सुशासन तथा बेहतर प्रक्रिया संबंधी परिणाम हासिल करने में साधन के रूप में देखा जाए।
सभी सरकारी, सार्वजनिक क्षेत्र के संगठनों, स्वायत्त संस्थानों और स्थानीय निकायों में 26 अक्तूबर को शपथ लेकर सतर्कता जागरूकता सप्ताह शुरू किया जाएगा। देश भर के 100 शहरों, कस्बों में विचार-विमर्श / वाग्मिता / व्याख्यान आयोजित किए जा रहे हैं। 101 संगठनों के मुख्य सतर्कता अधिकारी (सीवीओ) इन प्रतियोगिताओं को आयोजित करने में जुटे हैं और प्रत्येक सीवीओ को कुछ शहरों / कस्बों में यह कार्यक्रम आयोजित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्हें निर्देश दिया गया है कि कम-से-कम तीन कॉलेजों और दो स्कूलों में यह प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएं। देश भर के 2000 कॉलेजों और स्कूलों में प्रतियोगिताएं आयोजित किए जाने की उम्मीद है। आयोग ने सुरक्षात्मक सतर्कता, सतर्कता विभाग में अनुशासनात्मक मामलों के निपटान में देरी को कम करने और सूचना प्रौद्योगिकी के उपयोग को बढ़ावा देने पर पिछले तीन महीनों के दौरान कई कदम उठाए हैं।