एप्पल ने हटाये 250 से ज्यादा एप

iphone6वाशिंगटन। एप्पल ने अपने एप्पल स्टोर से करीब 250 से अधिक एप हटा दिए हैं जो चीन की एक कंपनी द्वारा विकसित गोपनीय साफ्टवेयर किट के जरिए फोन से व्यक्तिगत सूचना इक_ा करते थे।
एप्पल ने एक बयान में कहा कि हमने एक ऐप्लिकेशन समूह की पहचान की है जो तृतीय पक्ष विज्ञापन इकाई एसडीके का उपयोग कर रहे हैं जो निजी एपीआई का उपयोग करते हैं ताकि ईमेल पते, रूट डाटा जैसी निजी जानकारी अपनी कंपनी के सर्वर को देते हैं। एसडीके का विकास चीन की मोबाइल विज्ञापन प्रदाता यूमी ने किया है। कंपनी कहा कि यह हमारी सुरक्षा और निजता दिशानिर्देश का उल्लंघन है। यूमी के एसडीके का उपयोग करने वाले ऐप को ऐप स्टोर से हटाया जाएगा और नया एप यदि एसडीके का उपयोग कर रहा होगा तो इसे ऐप स्टोर में शामिल नहीं किया जाएगा। कंपनी ने कहा कि हम डेवलपरों के साथ उनके एप के उन्नत माडल हासिल करने पर विचार कर रहे हैं जो उपभोक्ताओं के लिए सुरक्षित हैं।
एजेंसियां