खाई में बस गिरने से 14 की मौत, 17 घायल

udhampur bus exidentजम्मू। उधमपुर जिले के रामनगर इलाके में तेज रफ्तार मिनी बस सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर जाने के चलते 14 लोगों की मौत हो गई और 17 अन्य घायल हो गये। सरकार ने हादसे में मरने वालों के परिजन को एक एक लाख और घायलों को दस दस हजार रूपए की अनुग्रह राशि देने का ऐलान किया है। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह 8 बजकर 20 मिनट पर रामनगर के निकट दालसर में एक मैटाडोर गहरे खड्ड में गिर गई, जिससे उसमें सवार 14 लोगों की मृत्यु हो गई और 17 अन्य घायल हुए, जिनमें से 7 की हालत गंभीर है। उन्होंने कहा 24 सीट वाले मैटाडोर में ड्राइवर और कंडक्टर सहित 31 लोग सवार थे। वाहन कथित रूप से तेज रफ्तार से चल रहा था, जिसकी वजह से चालक नियंत्रण खो बैठा। उन्होंने कहा, सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन ने मरने वालों के परिजन को एक- एक लाख रूपए और दुर्घटना में घायल हुए लोगों को दस दस हजार रूपए की राहत देने का ऐलान किया। उन्होंने बताया कि हादसे के बारे में सूचना मिलने के बाद एक समन्वित राहत अभियान चलाया गया और 14 लोगों को वाहन में से निकाला गया। उपायुक्त ने बताया कि आठ एंबुलेंस, राहत टीमें और क्रेन को मौके पर भेजा गया है। करीब 50 स्थानीय युवकों के समूह ने राहत अभियान में मदद की और कुछ लोगों की जान बचाई। उन्होंने बताया कि तीन घायलों को उधमपुर के सेना के हास्पिटल में भर्ती कराया गया है। एक को जम्मू के सरकारी मेडिकल कालेज अस्पताल भेजा गया है और 13 का जिला अस्पताल, उधमपुर में इलाज किया जा रहा है।