यूपी की टेनिस प्रतिभाओं को कोचिंग देेंगी सानिया

PAY_4315smलखनऊ। सीएम अखिलेश यादव से आज टेनिस खिलाड़ी सुश्री सानिया मिर्जा ने भेेंट की। मुलाकात के दौरान राज्य में टेनिस के खेल को बढ़ावा देने के सम्बन्ध में विचार-विमर्श किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने खेल और खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करने के लिए अनेक कदम उठाए हैं। लखनऊ में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट स्टेडियम बनाया जा रहा है। प्रदेश में फुटबॉल के लिए भी ऐसा एक अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम विकसित करने की कार्रवाई प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि राज्य में टेनिस की भी अनेक प्रतिभाएं मौजूद हैं। इन उभरते हुए खिलाडिय़ों को अवस्थापना एवं प्रशिक्षण सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश सरकार गम्भीर है। इसके दृष्टिगत उन्होंने सानिया मिर्जा से प्रदेश की टेनिस प्रतिभाओं को कोच करने का अनुरोध किया, जिस पर मिर्जा ने सहमति जताते हुए इस सम्बन्ध में राज्य सरकार के प्रयासों में पूरा सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया। उत्तर प्रदेश में टेनिस को लोकप्रिय बनाने के मकसद से लखनऊ अथवा नोएडा में एक टेनिस अकादमी की स्थापना पर भी चर्चा हुई। भेंट के अवसर पर सांसद श्रीमती डिम्पल यादव व प्रमुख सचिव सूचना तथा उत्तर प्रदेश टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष नवनीत सहगल भी मौजूद थे।