मानव तस्करी को उजागर करेंगा मैन इन रेड मास्क

red film
लखनऊ। मानव तस्करी आज सभी देशों के लिए मुख्य समस्या बन हुयी है। आज हजारों बेगुनाह मानव तस्करी में फंसकर किस प्रकार नरकीय जिंदगी जीने के लिए मजबूर हो जाते है। इन्ही सब पहलुओं को दुनियां के सामने लायेगा हिन्दी फीचर फिल्म मैन इन रेड मास्क। फिल्म के प्रोड्यूसर अशोक कुमार ए दाश ने शुक्रवार को लखनऊ के होटल क्लार्क अवध में प्रेस वार्ता करते हुए फिल्म की पटकथा व उसके फिल्मांकन की बारिकियों को उजागर किया। उन्होंने बताया कि आज मानव तस्करी के लिए कोई शख्त कानून नही है और अगर होती भी है तो छोटी मोंटी सजा और मामला शांत कर दिया जाता है।
फिल्म के निर्देशक एवं लेखक समग्र गणेश ने बताया की इस फिल्म के जरीये लोगों को जागरूक करने का एक प्रयास है ताकि इस प्रकार के घटना पर रोक लगाया जा सके। इस फिल्म में राजनितिक हस्तक्षेप कही नही है तथा उत्तर प्रदेश पुलिस का फिल्म में बेहतर रूप एक अंडर कवर ऑपरेशन की रूप में प्रस्तुत किया गया है। यह फिल्म मुंबई के प्रोडक्शन हाउस शुभम पिक्चर के बैनर तले निर्मित किया जायेगा तथा फिल्म की शूटिंग अक्टूबर में प्रारम्भ की जाएगी जिसमें लखनऊ और नोएडा के विभिन्न लोकशनों को दर्शाया जायेगा साथ ही इस फिल्म में 50 प्रतिशत कलाकार उत्तर प्रदेश के होंगे।