बसपा सुप्रीमो को अनर्गल बयान की लत : राजेन्द्र चौधरी

leader-rajendra-chaudhryलखनऊ। समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने कहा है यूपी में समाजवादी सरकार ने अपने साढ़े तीन साल के कार्यकाल में विकास के एजेण्डा को जिस तेजी से आगे बढ़ाया है, उसका संदेश अन्य प्रांतो तक भी गया है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जनहित की अनेक योजनाएं प्रारम्भ की है जिनसे समाज का हर वर्ग लाभान्वित हुआ है। इससे विपक्ष बुरी तरह निराश और कुंठित हुआ है। अपनी कुंठा में वह जनकल्याणकारी कार्यक्रमों की आलोचना कर बैठता है। खासकर बसपा अध्यक्ष को तो अनर्गल बयानबाजी की ऐसी लत है कि वह सारी राजनीतिक मर्यादाओं को लांघ जाती है। दलितों के नाम पर राजनीति चमकाने की उनकी असफल कोशिशों से जनता भलीभांति वाकिफ हो गई है। कुछ और हैं जो समाजवादी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के विरोध में डंका पीटने लगते हैं।
बसपा अध्यक्ष को समाजवादी सरकार के खिलाफ और कुछ नहीं मिला तो हरियाणा की एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना से उत्तर प्रदेश को जोड़कर उन्होने उत्तर प्रदेश के प्रति अपनी दुर्भावना व्यक्त कर दी। इससे उनकी राजनीतिक समझ का भी खुलासा हो गया है। बसपा के पांच वर्ष के शासनकाल में उसकी मुख्यमंत्री ने कभी किसी दलित को आसपास नहीं फटकने दिया। उनके कार्यकाल में ही बसपा विधायक द्वारा निषाद किशोरी के साथ बलात्कार किया गया। एक किशोरी की लाश निघासन थाने में लगे एक पेड़ पर लटकी मिली थी।