संजू बाबा ने खरीदी क्रिकेट टीम

sanjay-dutt1खेल डेस्क। जेल में बंद बॉलीवुड स्टार संजय दत्त ने यूएई में होने वाले मास्टर्स चैंपियंस लीग टूर्नामेंट के लिए एक टीम खरीदी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार संजू बाबा की गैर मौजूदगी में उनकी पत्नी मान्यता ने टीम खरीदने की डील प्रोसेस पूरी की। यह टूर्नामेंट 2016 में होगा। इस लीग में भारत के वीरेंद्र सहवाग, साउथ अफ्रीकी ऑलराउंडर जैक कैलिस, ग्रीम? स्मिथ और वेस्ट इंडीज के ब्रायन लारा जैसे खिलाड़ी शामिल होंगे। गौरतलब है कि संजय दत्त इन दिनों जेल में हैं और उनकी सजा 2016 में पूरी होगी।
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, मान्यता ने कहा कि अधिकतर भारतीयों की तरह हम क्रिकेट को लेकर बहुत ही उत्साहित रहते हैं। इसलिए हमने टीम खरीदने के बारे में सोचा। मान्यता ने इस अनुबंध के बारे में कहा, हमारे परिवार का खेलों के प्रति हमेशा ही झुकाव रहा है। संजय को तो बचपन से ही खेलों का बहुत शौक रहा है। आम भारतीयों की तरह हमारा भी क्रिकेट से बहुत जुड़ाव रहा है और दिग्गज क्रिकेटर्स की लीग में टीम खरीदकर हम बहुत उत्साहित है। हमें विश्वास है कि एमसीएल अनोखा आइडिया है और हमने अच्छा निवेश किया है। संजय दत्त की यह खेल में पहली टीम नहीं है। इससे पहले उन्होंने शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा के साथ मिलकर 2012 में सुपर फाइट लीग में भी एक टीम खरीदी थी।
एजेंंसियां