सफाईकर्मियों की हड़ताल: दिल्ली बेहाल

kejriwalनई दिल्ली। सफाईकर्मियों की हड़ताल से दिल्ली बेहाल है। जगह-जगह गंदगी के ढेर लोगों को मुंह चिढ़ा रहे हैं। दिल्ली के तीनों नगर निगम के लगभग एक लाख सफाई कर्मचारी वेतन-भत्ते में बढ़ोतरी समेत अपनी 17 मांगों को लेकर हडताल पर हैं।
इस मुद्दे को लेकर केंद्र और दिल्ली सरकार एक बार फिर आमने-सामने हैं। बीजेपी इसके लिए केजरीवाल सरकार को जिम्मेदार ठहरा रही है। वहीं दिल्ली सरकार का दावा है कि वो उपराज्यपाल के मुकाबले कहीं ज्यादा पैसा निगम को दे चुकी है, लिहाजा ये बदनाम करने की एक सियासी साजिश है। दिल्ली के तीनों नगर निगम के करीब एक लाख सफाई कर्मचारी कल हड़ताल पर चले गए थे। वे इसकी वजह मर्र्जी से ज्यादा मजबूरी बताते हैं। समय पर वेतन नहीं मिलने पर कोई फीस को लेकर स्कूल का नोटिस दिखा रहा है तो कोई बीमारी में खर्च हुए पैसे का निगम से भुगतान नहीं होने का रोना रो रहा है। अपनी मांगों को लेकर ये सफाई कर्मी पहले 15 जुलाई से सिविक सेंटर पर धरना दे रहे थे। बात अनसुनी हुई तो हड़ताल पर उतर आए।