प्राथमिक शिक्षक संघ चुनाव: 27 निर्विरोध चुने गये

लखनऊ। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का त्रिवार्षिक निर्वाचन आज शिक्षक डेलीगेट्स की उपस्थिति में केदार नाथ सिंह (एमएलसी) की अध्यक्षता में चुनाव पर्यवेक्षक कमलाकान्त त्रिपाठी (राष्ट्रीय महासचिव अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ) की देख-रेख में चुनाव अधिकारी डा. महेन्द्रनाथ राय तथा दिनेश चन्द्र कन्नौजिया के समक्ष सम्पन्न हुआ। जिसमें गत दिवस कालीचरन इण्टर कालेज में दाखिल हुए। नामांकन के क्रम में निर्विरोध रूप से सभी 27 पदों पर पदाधिकारियों को निर्वाचित घोषित किया गया। प्राथमिक शिक्षक संघ के राष्ट्रीय महासचिव त्रिपाठी द्वारा निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण कराई। रवीन्द्रालय में आयोजित अधिवेशन में श्री त्रिपाठी ने कहा कि 2005 के बाद नियुक्त अध्यापकों को पुरानी पेंशन देने की मांग को लेकर संघ पूरे देश में सड़क पर आन्दोलन करेगा वहीं पूर्व निदेशक डीसी कनौजिया ने शिक्षकों को गुणवत्तापरक शिक्षा देने के लिए प्रेरित किया। वही संघ के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वेद पाल सिंह ने शिक्षकों के मृतक आश्रितों को पूर्व की भांति शिक्षक पद पर नियुक्ती देने की मांग की। संघ के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष सतीश चन्द्र मिश्रा व महामंत्री उमाश्ंाकर सिंह ने संयुक्त रूप से शिक्षकों की लम्बे समय से लम्वित मांगो को शासन के सामने मजबूती से रखकर निराकरण कराने का शिक्षकों को आश्वासन दिया। वहीं संघ के नव निर्वाचित कोषाध्यक्ष विश्वनाथ सिंह व संयुक्त महामंत्री रजेन्द्र सिंह राठौर ने संयुक्त रूप से कहा कि जूनियर हाईस्कूल में कार्यरत शिक्षकों को पद से पद की समानता के अनुसार वेतनमान (17140 व 18150) का निर्धारण कराने के लिए शीघ्र ही आन्दोलन करने का ऐलान किया।