पीएम मोदी रूस के बाद पहुंचे तुर्कमेनिस्तान, शाम को किर्गिस्तान

modi pm
अश्गाबट। रूस दौरे को सफलतापूर्वक सम्पन्न करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी अपने मध्य एशिया के दौरे के तहत चौथे पड़ाव पर तुर्कमेनिस्तान के अश्गाबट हवाईअड्डे पर पहुंचे। वह आज शाम किर्गिस्तान के लिए रवाना होंगे। इसके बाद पीएम ताजिकिस्तान भी जाएंगे।
अश्गाबट में उनका जोरदार स्वागत किया गया। तुर्कमेनिस्तान का दौरा भले ही छोटा हो लेकिन यह दौरा कई मायनों में महत्वपूर्ण है। इससे पहले पीवी नरसिम्हा राव ने 1995 में यहां का दौरा किया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तुर्कमेनिस्तान में कई कार्यों में व्यस्त रहेंगे। मोदी यहां तुर्कमेनिस्तान गुरबंगुली बर्दिमुहम्मेदो से भी मुलाकात करेंगे। यहां शीर्ष नेतृत्व से बात करने के बाद प्रधानमंत्री महात्मा गांधी की मूर्ति का अनावरण करेंगे। इसके अलावा यहां योग सेंटर के उद्धाटन भी करेंगे। यहां प्रधानमंत्री कई अहम मुद्दों पर बात करेंगे जिसमें पाइपलाइन योजना पर भी बात होगी। रूस के उफा में ब्रिक्स और शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की शिखर बैठक में शिरकत करने के अलावा वह उजबेकिस्तान और कजाकिस्तान का दौरा भी कर चुके हैं।