तीसरे चरण के लिए आज थमेगा प्रचार: मोदी, राहुल पहुंचेंगे बिहार

bihar chunav surveyनेशनल डेस्क। पीएम नरेंद्र मोदी सोमवार को बक्सर और सिवान में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। बक्सर में तीसरे चरण में 28 अक्टूबर को और सिवान में चौथे चरण में 1 नवंबर को मतदान होना है। बक्सर जिले में विधानसभा की चार सीटें बक्सर, राजपुर, ब्रह्मपुर और डुमरांव हैं जहां तीसरे चरण में मतदान होना है। वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी बिहार में तीन रैलियां करेंगे। पीएम मोदी सुबह 10 बजे बक्सर में और 1.30 बजे सिवान में आयोजित रैली में शामिल होंगे।
राहुल गांधी महागठबंधन के पक्ष में सुबह 11.45 बजे पश्चिम चंपारण के हरनातांड में , दोपहर 1.15 बजे पूर्वी चंपारण के अरेयराज में तथा दोपहर 2.45 बजे सीतामढ़ी के रीगा में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके अलावा महागठन और एनडीए की ओर से बिहार में एक दर्जन से अधिक जनसभा का आयोजन किया गया है। मालूम हो कि विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान का चुनाव प्रचार शाम पांच बजे बंद हो जाएगा। इस चरण में छह जिलों की पचास सीटों पर 28 को चुनाव होगा।