यूपी के सौ फीसदी लोगों को मिलेगा आधार कार्ड

alok ranjan

लखनऊ। मुख्य सचिव आलोक रंजन ने समस्त जिलाधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि आगामी 31 मार्च, 2016 तक आधार परियोजना के निर्धारित लक्ष्य को न्यूनतम 90 प्रतिशत प्रत्येक दशा में प्राप्त किया जाये। उन्होंने कहा कि 75 प्रतिशत से कम प्रगति वाले जनपदों के जिलाधिकारियों को निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु युद्ध स्तर पर आधार कार्ड तैयार करने का कार्य कराना होगा। उन्होंने कहा कि 5 साल के बच्चों का नामांकन टैबलेट के माध्यम से आंगनबाड़ी केन्द्रों में तथा 5 साल से अधिक उम्र के छात्रों को छात्र संख्या के आधार पर नामांकन शिविरों का निर्धारण शिक्षण संस्थाओं में कराकर शिक्षण संस्थाओं को शत-प्रतिशत आच्छादित कराया जाये। उन्होंने कहा कि विशेष अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु शिविर दिवस निर्धारण से पूर्व प्रधानाचार्यों एवं सम्बन्धित बेसिक, माध्यमिक, उच्च शिक्षा, प्राथमिक शिक्षा, अल्पसंख्यक कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार केन्द्रों के मध्य समन्वय स्थापित करने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक अवश्य आयोजित कराकर आवश्यक निर्देश निर्गत कर दिये जायें। उन्होंने कहा कि आधार कार्ड नामांकन की प्रगति की सूचना प्रति सप्ताह निर्धारित लक्ष्य के अनुसार सम्बन्धित जिलाधिकारियों को देनी होगी। उन्होंने कहा कि 5 वर्ष तथा 5 से 18 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के नामाकंन पर विशेष ध्यान देते हुये आधार नामांकन शिविरों का निरीक्षण सम्बन्धित जिलाधिकारी स्वयं कर यह सुनिश्चित करायें कि शिविर के दौरान फील्ड स्तरीय कर्मी की उपस्थिति अवश्य सुनिश्चित हो।