रोमांचपूर्ण मैच में पाकिस्तान से हारा इग्लैंड

England-vs-Pakistanखेल डेस्क। रोमांचक मोड़ तक पहुंचे दूसरे टेस्ट मैच में सोमवार को आखिरकार इग्लैंड को पाकिस्तान के हाथों 178 रन से हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान ने इस जीत से तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। इंग्लैंड ने 491 रन के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच के पांचवें और आखिरी दिन सुबह तीन विकेट पर 130 रन से आगे खेलना शुरू किया। लंच तक उसका स्कोर छह विकेट पर 187 रन था और पाकिस्तान की जीत महज औपचारिकता लग रही थी, लेकिन करियर का दूसरा टेस्ट मैच खेल रहे आठवें नंबर के बल्लेबाज राशिद ने एक छोर पर पैर जमा दिए। राशिद ने स्टुअर्ट ब्रॉड (30) के साथ 15 ओवर में 60 रन और दसवें नंबर के बल्लेबाज मार्क वुड (29) के साथ 29.2 ओवर में 55 रन की साझेदारी करके इंग्लैंड की मैच ड्रॉ कराने की संभावना बढ़ा दी थी।
आखिरी बल्लेबाज जेम्स एंडरसन का कैच छूटा तो लगा कि भाग्य इंग्लैंड के साथ है, लेकिन जब मैच में केवल 6.3 ओवर बचे हुए थे, तभी राशिद का धैर्य जवाब दे गया। पाकिस्तान ने करीबी क्षेत्ररक्षण सजा रखा था और इंग्लैंड के इस निचले क्रम के बल्लेबाज ने लेग स्पिनर यासिर शाह की गेंद उठाकर खेलने के प्रयास में ढीला शॉट खेल दिया। गेंद कवर में खड़े जुल्फिकार बाबर के हाथों में चली गई। राशिद ने लगभग चार घंटे क्रीज पर बिताए।