कनाडा में व्हेल वॉचिंग बोट पलटी, चार लोगों की मौत

canada whale boat

वैंकूवर। कनाडा के प्रशांत तट से परे वैंकूवर द्वीप के पास 27 लोगों को ले जा रही व्हेल वॉचिंग बोट (व्हेल देखने के लिए ले जाने वाली नौका) के डूबने के बाद चार लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है। यह जानकारी तटरक्षक ने दी है। प्रांतीय राजधानी विक्टोरिया में तटरक्षक के बचाव केंद्र के लेफ्टिनेंट कमांडर डेसमंड जेम्स ने कहा कि लापता लोगों का पता लगाने के लिए खोज जारी है। केंद्र ने कहा कि नौका पर सवार लोगों में से कुछ लोग जीवित भी बचे हैं। लेकिन जेम्स जीवित बचे लोगों की संख्या की पुष्टि नहीं कर सके। उन्होंने कहा कि चार लोगों में जीवन के कोई संकेत नहीं मिले हैं। स्थानीय मीडिया के अनुसार, 11 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक बचाव हेलीकॉप्टर, समुद्री निगरानी विमान और तीन तटरक्षक पोतों ने शाम को खोजबीन के प्रयास जारी रखे। लेवियाथन द्वितीय नामक यह नौका तोफीनो जा रही थी। तोफीनो वैंकूवर द्वीप के पश्चिमी तट पर स्थित एक रिजॉर्ट शहर है। जेमीज़ व्हेलिंग स्टेशन और एडवेंचर सेंटर्स ऑफ तोफीनो के स्वामित्व वाला यह 20 मीटर का पोत तीन डेक (जहाज का ऊपरी भाग) वाला क्रूज पोत था। फोन पर जवाब देते हुए एक कर्मचारी ने कहा कि कंपनी का ध्यान यात्रियों और चालक दल पर केंद्रित है और इस चरण में सूचना जारी नहीं की जाएगी।
एजेंसी आरएनएस