दीवाली के बाद छाया है स्मॉग

नई दिल्ली। पिछले दो दिनों से दिल्ली की हवा में घुला जहर कुछ कम हुआ था लेकिन देश की राजधानी में शनिवार रात कई जगहों पर हवा की गुणवत्ता खराब हो गई और उसी पर प्रतिबंध के बावजूद लोगों ने उल्लंघन करते हुए दिवाली समारोह के दौरान पटाखे फोड़े। दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति के आंकड़ों के अनुसार दिल्ली के आनंद विहार में पीएम 2.5 प्रदूषक के साथ वायु गुणवत्ता सूचकांक 481 पहुंच गया था, हवाई अड्डे के क्षेत्र में 444, ढ्ढञ्जह्र में 457, और लोधी रोड क्षेत्र में 414, चारों जगहों पर शनिवार रात 11 बजे हवा का स्तर ‘गंभीर’ श्रेणी में था।
राष्ट्रीय राजधानी में वायु की गुणवत्ता बिगड़ती है; दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) के आंकड़ों के मुताबिक आईटीओ क्षेत्र के दृश्य जहां एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 461 पर हैं। हवा में प्रदूषकों के बढऩे की वजह से सिविल लाइंस और आईएसबीटी में विजेबिलिटी काफी कम हो गई। दिल्ली के गीता कॉलोनी समेत कई इलाकों में स्मॉग की चादर देखी गई जिससे दृश्यता भी कम हो गई।