माया बोलीं: बीजेपी व कांग्रेस की राजनीति दुर्भाग्यपूर्ण

लखनऊ। सुप्रीमो मायावती ने प्रवासी श्रमिकों को घर भेजने के नाम पर भाजपा व कांग्रेस के बीच घिनौनी राजनीति को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने कहा कि कहीं ऐसा तो नहीं ये पार्टियां आपसी मिलीभगत से एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप कर इनकी त्रास्दी पर से ध्यान बांट रही हैं? कोरोना के साथ दुर्घटनाओं में काफी लोगों की जान जा रही है। राज्य सरकार को इस पर भी सरकार ध्यान देना चाहिए। मायावती ने बुधवार को ट्वीट कर कहा है कि कांग्रेस को प्रवासी श्रमिकों को बसों से ही घर भेजने में मदद करने पर अडऩे की बजाए, इनका टिकट लेकर ट्रेनों से इन्हें इनके घर भेजने में मदद करनी चाहिए थी। बसपा ने इससे बचाने के लिए ही अपने लोगों से प्रवासी श्रमिकों को हर संभव मदद करने को कहा है। बसपा ने भाजपा व कांग्रेस पार्टी की तरह इनकी मदद की आड़ में कोई घिनौनी राजनीति नहीं की है। उन्होंने कांग्रेस से कहा है कि यदि उसे प्रवासियों को बसों से ही उनके घर वापसी में मदद करनी है, तो फिर ये सभी बसें कांग्रेस-शासित राज्यों में श्रमिकों की मदद में लगानी चाहिए। उन्होंने यूपी के इटावा में छह किसानों की सडक़ दुर्घटना में मौत पर दुख व्यक्त करते हुए पीडि़त परिवार को उचित मुआवजा देने के साथ नौकरी देने की भी मांग की है।