योगी की पहल: निवेशकों को मिलेगी तुरंत जमीन

लखनऊ। यूपी में निवेशकों को उद्योग लगाने के लिए मनमाफिक जमीन ढ़ूढऩे में वक्त जाया नहीं करना पड़ेगा। उन्हें एक क्लिक में कई सारी बातें पता लग जाएंगी। जमीन ही नहीं, इंडस्ट्रियल पार्क आदि की पूरी लोकेशन भी उन्हें पता चलेगी। जमीन का रेट समेत पूरा ब्योरा पोर्टल पर उपलब्ध होगा।
केंद्र सरकार ने इंट्रीग्रेशन आफ इंडस्ट्रियल इन्फार्मेशन सिस्टम विकसित किया है। इसमें राज्यों से कहा है कि वह अपने यहां जीआईएस सिस्टम आधारित पोर्टल बनाएं और इसे आईआईएस से लिंक करें। प्रदेश सरकार ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है। अभी नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेस- वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण व यूपीसीडा जीआईएस सिस्टम से जुड़े हैं। लीडा, गीडा समेत बाकी औद्योगिक प्राधिकरण जल्द जीआईएएस से जुड़ेंगे। राज्य के औद्योगिक विकास प्राधिकरणों के पास रिक्त जमीन के साथ-साथ इस बात का ब्योरा जुटाया जा रहा है कि किन-किन क्षेत्रों में दिए गए प्लाट पर तय समय में उद्योग लगे या नहीं। इनको चिन्हित कर इनका आवंटन निरस्त होगा। इनका ब्योरा पोर्टल पर होगा। पोर्टल पर जमीन की वास्तविक लोकेशन के अलावा विस्तृत ब्योरा होगा।