जेडीयू के विधायक सुनील पांडे गिरफ्तार

sunil-p
बिहार। आरा के चर्चित सिविल कोर्ट बम ब्लास्ट के मामले में विवादास्पयत छवि के जदयू विधायक सुनील पांडेय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उन्हें आरा सिविल कोर्ट बम ब्लास्ट मामले की साजिश रचने व सुपारी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। मालूम हो कि 23 जनवरी को आरा सिविल कोर्ट में हुए बम विस्फोट के मामले में फरार लंबू शर्मा को दिल्ली पुलिस ने 23 जून को गिरफ्तार किया था। दिल्ली पुलिस को दिए बयान में लंबू शर्मा ने कोर्ट से भगाने में मदद करने को लेकर जदयू विधायक का नाम लिया था। इस मामले की जांच के लिए पुलिस ने आरा जेल बंद लंबू शर्मा को दूसरी बार रिमांड पर लिया था। इस गिरफ्तारी को उसी कड़ी से जोड़ कर देखा जा रहा है।
विधायक की गिरफ्तारी उस दौरान हुई जब वे पुलिस अधीक्षक नवीन चन्द्र झा से मिलने के लिए उनके कार्यालय पहुंचे थे। साथ में उनके भाई पूर्व एमएलसी हुलास पांडेय भी थे।