बिहार: रसूख के साथ बढ़ती गयी संपत्ति

bihar_vidhan_sabhaपटना। बिहार में विधायकों की संपत्ति में दिन दोगुनी, रात चौगुनी से भी ज्यादा रफ्तार से बढ़ी है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले पांच वर्षों में बिहार के ज्यादातर विधायकों की संपत्ति में कई गुना इजाफा हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार में पांच सालों में 160 विधायकों की संपत्ति कई गुना बढ़ी है। इस लिस्ट में जेडीयू की विधायक पूनम देवी यादव सबसे आगे हैं। साल 2010 में उनकी कुल संपत्ति 1.87 करोड़ थी। अपने ताजा चुनावी हलफनामे में पूनम देवी ने अपनी कुल संपत्ति 41.34 करोड़ रुपये बताई है। पूनम यादव जेडीयू के ही टिकट पर खगडिय़ा सीट से चुनाव लड़ रहीं हैं। बिहार इलेक्शन वॉच और असोसिएशन फॉर डेमोक्रैटिक रिसर्च (एडीआर) की ओर से पूनम और अन्य विधायकों की संपत्ति की यह रिपोर्ट तैयार की गई है। रिपोर्ट का कहना है कि पिछले पांच वर्षों के दौरान विधायकों की संपत्ति में औसतन 1.71 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है। नवादा की जेडीयू विधायक और इस बार कांग्रेस के टिकट पर गोविंदपुरम से चुनाव लड़ रहीं पूर्णिमा यादव की संपत्ति में पिछले पांच सोलों में 2.78 करोड़ से बढ़कर 16.14 करोड़ रुपये हुई है।
एजेंसियां