फूड फेस्टिवल में भारत-पाक की साझी विरासत की मिलेगी झलक

food festival

लखनऊ। पीएचडी चैम्बर आफ कामर्स की स्थानीय इकाई और दि प्लानर्स लखनऊ की ओर से पांच दिवसीय दीपावली मिड नाइट शापिंग एवं फूड फेस्टिवल का आयोजन गोमतीनगर स्थित पर्यटन भवन के मल्टी परपज हाल में शुरू होने जा रहा है। दीपावली मिड नाइट शापिंग एवं फूड फेस्टिवल का शुभारंभ 5 नवम्बर को सायं 6 बजे प्रदेश के राज्य सूचना आयुक्त एस हैदर अब्बास रिजवी करेंगे।
दीपावली मिड नाइट का उद्देश्य भारतीय और पाकिस्तानी जीवन शैली को भलीभांति समझकर एवं अपनाकर मैत्रीपूर्ण सम्बंध स्थापित करना है। इसके साथ ही इस फस्टिवल में विभिन्न प्रकार के खानपान, फैशन, होम मेड डेकोर, ज्वेलरी, मार्बल, हस्तशिल्प, फर्नीचर और अत्याधुनिक लाइफ स्टाइल आदि पर आधारित आकर्षक स्टालों को लगाया जायेगा। इसमें लोग अपनी मनपसन्द वस्तुओं को जहां क्रय कर सकेंगे, वहीं अनके प्रकार के खानपान का स्वाद भी ले सकेंगे। यह फेस्टिवल पूर्णत: नि:शुल्क है और 9 नवम्बर तक मध्यान्ह 12 बजे से रात्रि 10 बजे तक चलेगा।