आईसीसी अध्यक्ष पद से हटाये गये श्रीनिवासन, शशांक लेंगे स्थान

bcciमुम्बई। एन श्रीनिवासन को आइसीसी अध्यक्ष पद से हटा दिया गया है। जबकि बीसीसीआइ ने उनकी जगह अपने नव निर्वाचित अध्यक्ष शशांक मनोहर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष के पद पर मनोनीत करने का फैसला किया है। श्रीनिवासन को हटाने का फैसला बीसीसीआइ की 86वीं सालाना आम बैठक में लिया गया है। इसके साथ ही रोजर बिन्नी को भी चयनकर्ता की जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया गया हैं, उन पर हितों के टकराव के आरोप लगते रहे हैं। साथ ही गगन खोड़ा और एमएसके प्रसाद को चयन समिति से जोड़ा गया है।
बीसीसीआइ की इस बैठक में पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली को तकनीकि समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। पिछले साल जून में आइसीसी अध्यक्ष बने श्रीनिवासन का कार्यकाल अगले साल जून में खत्म होना था। उनकी जगह बाकी समय के लिये मनोहर आइसीसी अध्यक्ष रहेंगे।श्रीनिवासन की जगह मनोहर को अध्यक्ष बनाने का फैसला एजीएम में लिया गया है। मनोहर यदि आइसीसी बैठकों में भाग नहीं ले पाते हैं तो शरद पवार भारत के प्रतिनिधि होंगे। इसके साथ ही भारतीय क्रिकेट में श्रीनिवासन के दौर का भी अंत हो गया। उन्हें 2013 के आइपीएल स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण के बाद बीसीसीआइ अध्यक्ष पद से हटा दिया गया था।