संसद का शीतकालीन सत्र 26 नवम्बर से होगा शुरू

Parliament_Houseनई दिल्ली। संसद का शीतकालीन सत्र 26 नवंबर से शुरू होगा जो कि 23 दिसंबर तक चलेगा। सोमवार को संसदीय मामलों संबधी कैबिनेट (सीसीपीए) की बैठक में सत्र की तारीखों पर निर्णय लिया गया। बिहार चुनाव नतीजों बाद होने जा रहे इस सत्र में केंद्र सरकार के सामने लंबित पड़े बिलों को पास करवाना काफी मुश्किल साबित होगा। संसद के इस सत्र में 26 और 27 नवंबर के दिन अहम माने जा रहे हैं क्योंकिइस इन दो दिनों तक भारतीय संविधान और अंबेडकर ने जो संविधान बनाया है उस पर चर्चा हो सकती है।मानसून सत्र में विपक्ष के हंगामें के चलते जीएसटी के अलावा और भी कई महत्वपूर्ण बिल पास नहीं हो पाए थे। पिछले दिनों सरकार के मंत्री लगातार इसके लिए विपक्ष को अपने पक्ष में करने में लगे थे।मानूसन सत्र में ललित मोदी और व्यापमं के मुद्दों की वजह से विपक्ष के निशाने पर रही केंद्र सरकार के लिए यह सत्र भी काफी हंगामेंदार होगा। माना जा रहा है कि शीतकालीन सत्र में असहिष्णुता के अलावा दादरी घटना और दूसरे मुद्दे पर विपक्ष के निशाने पर रहेगी।