तीन दिवसीय दौरे पर लंदन पहुंचे पीएम मोदी

Narendra_Modi_लंदन। पीएम नरेन्द्र मोदी तीन दिवसीय यात्रा पर लंदन पहुंच गये। मोदी के पहुंचने पर समर्थकों ने जोर-जोर से मोदी के नारे लगाए। मोदी को देखने सेंट थॉमस कोर्ट आए एक ब्रिटिश नागरिक का कहना है कि ये भारत-ब्रिटेन के संबंध को मजबूत करने का बहुत बेहतर मौका है। उसने कहा कि पीएम मोदी की निष्ठा, ईमानदारी, उनके काम करने के तरीके और कठिन परिश्रम ने हमें आकर्षित किया है। वे बेहतरीन है।पीएम मोदी ने नई दिल्ली से लंदन रवाना होने से पहले ट्वीट कर ये कहा था कि उन्हें इस यात्रा से काफी उम्मीदें हैं। इस यात्रा से भारत और ब्रिटेन के बीच आर्थिक संबंधोँ को मजबूती मिलेगी। साथ ही, भारत में निवेश को भी बढ़ावा मिलेगा। मोदी सुरक्षा के सवाल सहित विभिन्न आपसी मुद्दों पर बातचीत करेंगे। पिछले साल सत्ता में आने के बाद मोदी की यह पहली ब्रिटेन यात्रा है।
प्रधानमंत्री मोदी को किंग्स चाल्र्स स्ट्रीट में गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। दोनों देशों के डेलिगेशन के बीच ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के दफ्तर10, डावनिंग स्ट्रीट में द्विपक्षीय बातचीत के बाद प्रेस वार्ता होगी। वेस्ट् मेंशन में पार्लियामेंट चेयरमैन कुछ समय पहले स्थापित किये गये महात्मा गांधी के बूत पर श्रद्धासुमन अर्पित करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ब्रिटिश पार्लियामेंट के विशेष सत्र को संबोधित करेंगे। वे गिल्डमहॉल स्थित पुरानी लाईब्रेरी में व्यामपार से संबंधित विशेष लोगों को भी संबोधित करेंगे। मोदी का यह पहला ब्रिटेन दौरा है, जबकि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री श्री कैमरून भारत का तीन बार दौरा पहले कर चुके हैं।
एजेंसियां