एफडी तुड़वाकर लोग ले रहे टैक्स फ्री बांड

rbi

बिजनेस डेस्क। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के पॉलिसी रेट में आधा पर्सेंट की कटौती के बाद ग्राहक अब ट्रेडिशनल टर्म डिपॉजिट्स से लोगों की दिलचस्पी कम हो रही है। वे डिपॉजिट निकालकर उसे टैक्स फ्री बॉन्ड्स और चुनिंदा म्यूचुअल फंड डेट स्कीम्स में लगा रहे हैं। डिपॉजिटर्स ने 2 अक्टूबर को खत्म होने वाले पखवाड़े के बाद से बैंकों से 40,000 करोड़ रुपये निकाले हैं। यह सिलसिला रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के पॉलिसी रेट में आधा पर्सेंट की कटौती के बाद शुरू हुआ है। इस बारे में सिनर्जी कैपिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर विक्रम दलाल ने बताया कि हमने देखा है कि लोग फिक्स्ड डिपॉजिट तोड़कर पैसा टैक्स फ्री बॉन्ड्स में लगा रहे हैं।