एसएनए के कर्मचारी आंदोलित: गुरुवार से कार्य बहिष्कार का अल्टीमेटम

sna1
वरिष्ठ संवाददाता
लखनऊ। यूपी के संगीत नाटक अकादमी में रिटायरमेंट की सीमा 60 साल किये जाने की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठे कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सुरेश चन्द्र को अनशन के 36 घंटे बीतने के बाद भी शासन स्तर से किसी प्रकार की सहायता मिलने की उम्मीद नहीं दिख रही है। मालूम होकि संगीत नाटक अकादमी में कर्मचारियों द्वारा अधिवर्षता आयु 58 से 60 साल, पेंशन, ग्रेच्युटी,अवकाश भत्ता सहित अन्य मांगों को लेकर काफी समय मांग की जा रही है मगर उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। कर्मचारी संघ के अध्यक्ष इन्हीं मांगों को लेकर मंगलवार से आमरण अनशन पर अकादमी में ही बैठे हैं। अनशन पर संस्कृति विभाग की ओर कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है। विभागीय सचिव अनीता मेश्राम भी इस पर मौन साधे हैं जिससे कर्मचारियों में काफी आक्रोश है। कर्मचारियों ने शासन को अल्टीमेटम दिया है कि अगर उनकी मांग को पूरा नहीं किया गया तो गुरुवार से कार्य बहिष्कार करेंगे। वहीं देर शाम संस्कृति मंत्री अरुणा कुमारी कोरी ने मुख्य सचिव आलोक रंजन से इस मामले में पूरी जानकारी मांगी और कर्मचारियों की मांग के सम्बंध में पत्रावली को आगे की कार्रवाई के लिए भेजने का निर्देश दिया है।