मछली के शौकीनों के लिए खुशखबरी, यूपी में खुलेंगे फिश पार्लर

fish

जनसंदेश न्यूज नेटवर्क

लखनऊ। अगर आप मछली खाने के शौकीन हैं तो खुश हो जाईये क्यों कि जल्द ही यूपी सरकार प्रदेश के बड़े शहरों में फिश पार्लर खोलने जा रही है। पार्लर को खोलने के लिए अखिलेश सरकार आर्थिक मदद भी मुहैया करायेगी। यूपी के बड़े शहरों में मछली के व्यंजनों को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार बड़े पैमाने पर मोबाइल फिश पार्लर के लिए अनुदान दे रही है। उत्तर प्रदेश सरकार ने मत्स्य पालन व्यवसाय को बढ़ावा देने की सुदृढ़ व्यवस्था की है। मत्स्य व्यवसायियों तथा उपभोक्ताओं को मछली के स्वादिष्ट व्यंजनों की उपलब्धता हेतु मोबाइल फिश पार्लर योजना सक्रियता से संचालित की जा रही है। प्रदेश के लोगों को निजी क्षेत्र में रोजगार देने के लिए अब तक कुल 139 लोगों को मोबाइल फिश पार्लर की सुविधा प्रदान की जा चुकी है। मोबाइल फिश पार्लर के संचालन के लिए न केवल प्रदेश सरकार आर्थिक मदद दे रही है बल्कि संचालकों को कच्चा माल भी उपलब्ध करा रही है। लाइसेंस धारक मोबाइल फिश पार्लर संचालक शहरों के प्रमुख स्थानों पर बिना किसी रोक-टोक के अपना कारोबार कर सकते हैं। जानकारी के अनुसार प्रत्येक मोबाइल फिश पार्लर की स्थापना के लिए 5.5 लाख की राशि लाभार्थी को उपलब्ध कराई जा रही है। प्रत्येक लाभार्थी को 30 प्रतिशत अनुदान शासन द्वारा प्रदान किया जा रहा है। इस प्रकार से 1.65 लाख रुपये की धनराशि अनुदान के रूप में जबकि शेष धनराशि लाभार्थी द्वारा स्वयं बैंक ऋण से उपलब्ध कराई जाती है। मंत्री ने बताया कि मोबाइल फिश पार्लरों को खोलने के इच्छुक व्यक्ति संबंधित जनपदों के जिला मत्स्य विकास अभिकरण कार्यालयों अथवा मत्स्य निदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।