समाजवादी सरकार में ग्रामीण विकास को प्राथमिकता: राजेन्द्र

leader-rajendra-chaudhry
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने कहा है कि गांधी जी,पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह व मुलायम सिंह यादव की यह मान्यता रही है कि देश का विकास सीधे तौर पर गांवो के विकास से जुड़ा है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी सरकार ने इसी रास्ते पर चलते हुए ग्रामीण जनता के लिए कल्याणकारी कार्यक्रमों को वरीयता दी है। उत्तर प्रदेश सरकार ने वर्ष 2015-16 को किसान वर्ष घोषित करने के साथ बजट की 75 प्रतिशत धनराशि भी गांवो के लिए रखी है। ग्रामीण क्षेत्रों के चौमुखी विकास के लिए गांवों में अवस्थापना सुविधाओं के विकास के साथ-साथ गांवो में रोजगार के अवसर सृजित करने पर विशेष ध्यान दिया गया है। इन योजनाओं के कार्यान्वयन से प्रदेश के विकास की गति तेज होगी।
विपक्ष लाख आलोचनाएं करें जनता तो नए बदलाव की गवाह बनेगी और वह इसमें रोड़ा बननेवालों को करारा जवाब भी देगी। समाजवादी सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों के लिए ही दर्जनभर विकास योजनाएं कार्यान्वित कर रखी हैं। इनमें डा. राम मनोहर लोहिया समग्र ग्राम्य विकास योजना, लोहिया ग्रामीण आवास योजना, इंदिरा आवास योजना, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, अम्बेडकर विशेष रेाजगार योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, विधान मण्डल क्षेत्र विकास निधि, सामुदायिक विकास कार्यक्रम, बायोगैस कार्यक्रम एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम शामिल है जिन पर तेजी से काम हो रहा है।