हंगामेदार होगा संसद का मानसून सत्र

parliyament
नई दिल्ली। आगामी 21 जुलाई से शुरू हो रहे संसद के मानसून सत्र के काफी हंगामेदार होने के आसार हैं। विपक्ष के पास केन्द्र सरकार के खिलाफ काफी मसाले हैं जिसके आधार पर माना जा रहा है कि विपक्ष काफी हमलावर रहेगा।
कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल व्यापमं घोटाले और ललित मोदी विवाद सहित विभिन्न मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश करते प्रतीत हो रहे हैं। केंद्रीय मंत्रियों सुषमा स्वराज और स्मृति ईरानी को हटाए जाने के लिए दबाव के अतिरिक्त विपक्षी दलों ने संकेत दिए हैं कि वे भाजपा के मुख्यमंत्रियों शिवराज सिंह चौहान, वसुंधरा राजे और रमन सिंह की कथित संलिप्तता वाले घोटालों और विवादों का मुद्दा उठाएंगे तथा उनके इस्तीफे की मांग करेंगे।