4जी वॉर: रिलायंस के जियो के मुकाबले एयरटेल भी तैयार

airtale
नई दिल्ली। दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल की अक्टूबर- नवंबर तक अपने एयरटेल ब्रांड का 4जी हैंडसेट पेश करने की योजना है जिसकी कीमत 4,000 रुपये होगी। जानकारी के अनुसार एयरटेल के इस कदम को रिलायंस जियो इन्फोकॉम द्वारा सस्ते 4जी हैंटसेट लाने की योजना के तोड़ के रूप में देखा जा रहा है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने शेयरधारकों को सालाना आम बैठक में कहा था कि रिलायंस जियो के प्रयासों से देश में 4,000 रुपये से कम कीमत के 4जी स्मार्टफोन आएंगे।
मुकेश अंबानी इसके साथ दूरसंचार क्षेत्र में दूसरी बार उतर रहे हैं। रिलायंस ने साल 2003 में 500 रुपये की कीमत में हैंडसेट पेश किया था। सूत्रों ने कहा कि एयरटेल का प्रस्तावित मोबाइल हैंडसेट एक दीर्घकालिक योजना के साथ बेचा जाएगा और संभवत: यह केवल एयरटेल नेटवर्क से जुडऩे वाला नहीं होगा। यह हैंडसेट दीवाली के त्योहारी सीजन यानी अक्तूबर-नवंबर तक पेश किए जाने की संभावना है। एयरटेल देशभर में चरणबद्ध तरीके से 4जी सेवाओं की पेशकश कर रही है।