लोकायुक्त नियुक्ति मामले पर भड़की भाजपा

laxmikant_vajpayee
लखनऊ। प्रदेश के लोकायुक्त की नियुक्ति में मुख्य न्यायधीश की भूमिका समाप्त करने पर भारतीय जनता पार्टी ने कड़ी आपत्ति जतायी है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने कहा कि यादव सिंह प्रकरण पर सीबीआई जांच के बाद अखिलेश सरकार आसन्न राजनैतिक भूचाल को भांपकर बौखला गयी है।
डा. बाजपेयी ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि अपने मनमर्जी के लाकोयुक्त की चाहत के नाते सरकार ने उक्त कदम उठाये है। मनमर्जी का लोकायुक्त सपा राज में हुए आर्थिक घोटाले एवं बसपा सरकार के दौरान हुए भ्रष्टाचार पर पर्दा डालने के काम आयेगा। यादव सिंह प्रकरण पर सपा-बसपा का भ्रष्टाचार के मुद्दे पर गठजोड़ जनता के सामने बेनकाब हो गया है।
डा. बाजपेयी ने वर्तमान लोकायुक्त एवं डीजीपी पर निशाना साधते हुए कहा कि न्यायालय ने सीबीआई को जिन बिन्दुओं पर जांच करने को कहा है उन्हीं बिन्दुओं पर सीबीसीआईडी में रहते हुए वर्तमान डीजीपी ने और लोकायुक्त ने यादव सिंह को क्लीनचिट दी है। इसलिए सीबीआई को अपने जांच में इनकों भी शामिल करना चाहिए।